अयोध्या से चैलूसैण पहुंची भव्य अक्षत कलश यात्रा उमड़ा आस्था का जनसैलाब
अयोध्या से श्री राम मंदिर के अक्षत कलश यात्रा का चेलुसैण पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया शुक्रवार को कोटद्वार से चेलुसैण पहुँची अक्षत कलश यात्रा में स्वयं सेवक संघ,भाजपा सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या मे शामिल हुए।
खंड कार्यवाह के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा जंगलात चौकी से मुख्य बाजार होते हुए टैक्सी स्टैंड से गोरिया बैंड निकट मंदिर परिसर में पहुंची बाजार में प्रत्येक चौराहे मे फूल बरसा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा संपन्न होने पर प्रखंड पदाधिकारियों को कलश सौंपे गए
कलश में आए पूजित अक्षत को गांव गांव घर घर पहुंचाने की तैयारी है इस अवसर में कार्यवाह संदीप जी,प्रांत सचिव सक्षम कपिल रतूड़ी,सरस्वती शिशु मंदिर चेलुसैण प्रधानाचार्य लक्ष्मण जी स्वयं सेवक गौरव सुयाल,मुकेश जुयाल,परमानंद,अजीत भंडारी, प्रवीन बलूनी,लक्ष्मण जी,शंकर भंडारी,ज्ञान चंद,सुमित जी, अशोक जी,मस्तान,सुखदेव जी,अरविंद आदि उपस्थित रहे।