द्वारीखाल

रा०प्रा०बि०परसूली एवं रा०आदर्श प्रा०वि० बमोली में ट्रैक सूट वितरित किये 

द्वारीखाल। राजकीय प्राथमिक परसूली एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय बमोली में लाइफ लाइन फाउंडेशन ट्रस्ट ऋषिकेश की ओर से बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किये गए।

विदित हो कि ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना काल में खाद्य आपूर्ति एवं समय समय पर क्षेत्र के स्कूलोँ में गरीब बच्चों को वस्त्र वितरण किए जाते हैं।

29 दिसंबर 2023 को लाइफ लाइन फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसूली एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बमोली में छात्रों को ट्रैक सूट वितरण किए गए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसूली में ट्रैक सूट वितरण  कार्यक्रम में ट्रस्ट के संयोजक धनीराम बिंजोला,सुरेश बलूनी,धनबीर सिंह,प्रधानाध्यापिका दीपा चौहान,स०अ० कीर्ति सिंह पंवार,विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी नेगी एवं अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

रा०आदर्श प्रा० वि० बमोली में ट्रष्ट के संयोजक धनीराम बिंजोला, सुरेश बलूनी, धनबीर सिंह, प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब, स०अ० संतोष कुमार बड़थ्वाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट,हेमलता बलूणी,वि०प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष संगीता देवी एवं अन्य अभिभावक कौशल्या देवी, सुशीला देवी ,कविता देवी,शकुन्तला देवी,देविका देवी,सरदार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *