उद्यान विभाग की लापरवाही मनमानी कर रहा ठेकेदार
सरकार कृषि एवं बागवानी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कृषकों को यथासंभव मदद देने का प्रयास कर रही है, लेकिन उद्यान विभाग की लापरवाही के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
ऐसी ही लापरवाही का एक नमूना द्वारीखाल ब्लॉक के चमस्यूल गांव में देखने को मिला।
चमस्यूल गांव के किसान मेहरबान सिंह नेगी ने बताया कि लगभग 3/4 महीने पहले उद्यान विभाग से कोई ठेकेदार गांव में आया।
ठेकेदार गांव में स्प्रिंकलिग सिंचाई के लिए पाइप लेकर आया,ठेकेदार ने एक खेत में टेस्टिंग करके दिखाया कि इससे सिंचाई कैसे की जाती है।
टेस्टिंग की फोटो खींचने के बाद ठेकेदार यह कहकर गांव से चला गया कि दूसरे दिन गांव में आकर सभी खेतों में काम पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन ठेकेदार अभी तक दुबारा गांव में नहीं आया।
खेतों में बेकार पड़े हुए पाइपों के कारण लोगों को खेतों में काम करने में दिक्कत हो रही है।