दुःखद उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल नहीं रही
देहरादून।उत्तराखंड फ़िल्म जगत के लिए दुखद खबर आ रही है, उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल की कल रात मृत्यु हो गई, उनका इस तरह दुनिया को अलविदा कहने से उत्तराखंडी फिल्म जगत और उनके प्रशंसक सकते में है।
जानकारी के अनुसार गीता उनियाल पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। सन् 2020 से वे ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। शुरुवात में जब उन्हें इस बीमारी का पता चला तो उनकी मदद को कोई आगे नही आया। उन्होंने अपनी बीमारी का पूरा खर्च खुद ही वहन किया। एक बार फिर दोबारा उन्हें जब कैंसर हुआ तो वह आर्थिक रूप से टूट चुकी थी। जिसके बाद अब उनकी मृत्यु की दुःखद खबर सामने आ रही है।