ज्वाल्पा देवी मंदिर ट्रस्ट बंगानी ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की
कल्जीखाल। आज ज्वाल्पा देवी मंदिर ट्रस्ट बंगानी के द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगानीखाल में जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छात्रों को शैक्षणिक सामग्री एवं ट्रैक शूट का वितरण किया गया। सीनियर वर्ग में दिव्यांशी ने एवं जूनियर वर्ग में अप्सरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नित्यानंद थपलियाल के द्वारा छात्रों को पेन भेंट किए गए एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
ज्वाल्पा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिगम्बर थपलियाल ने कहा कि उत्सव मनाने से समाज में उत्साह का संचार होता है। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट ने इस सामाजिक मुहिम की शुरुआत की है। छात्र देश का भविष्य हैं इसलिए उनके मन में उत्साह होना चाहिए।
कार्यक्रम विश्वप्रकाश थपलियाल, दुर्गेश थपलियाल, महेश थपलियाल, वेदप्रकाश थपलियाल, विवेकानंद थपलियाल, रघुनंदन थपलियाल थपलियाल, परमानंद थपलियाल, जयप्रकाश थपलियाल।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेमप्रकाश थपलियाल ने किया।