उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक। महारैली की समीक्षा और भावी रणनीति पर हुई चर्चा
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल की शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विगत 18 फरवरी को कोटद्वार में हुई भू कानून मूल निवास महारैली आंदोलन की समीक्षा की गई और भावी रणनीति पर चर्चा की गई।
उत्तराखंड क्रांति दल ने मूल निवास भूकानून आंदोलन में भाग लेने वाले समस्त युवाओं, जनता, राजनीतिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और संयुक्त महारैली आयोजन के लिए भू कानून मूल निवास समन्वय संघर्ष समिति को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक और मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने मूल निवास भूकानून महारैली की सफलता पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यूकेडी भावी संसदीय चुनाव में भू कानून ,मूल निवास 1950,धारा 371 जल जंगल जमीन पर जनता के अधिकार, पलायन रोकने के लिए पहाड़ी योजनाओं का निर्माण तथा कण्व आश्रम का विकास,मोटर नगर का निर्माण तथा कालागढ़ -कोटद्वार- चिल्लर खाल लालढांग मोटर मार्ग (कंडी मार्ग) के निर्माण जैसे मुद्दों को सम्मिलित करेगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी पीड़ा की जिम्मेदार राष्ट्रीय पार्टियों को संसदीय चुनाव में जनता के आक्रोश का सामना करना होगा और जनता यूकेडी के पक्ष में खड़ी होगी।
केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल की भू कानून मूल निवास रैली की सफलता के बाद दल इसे नगर निगम के वार्ड और पंचायत के बीच ले जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाना है
जनपद प्रभारी, महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भू कानून मूल निवास महारैली पूर्ण रूप से सफल रही है, रैली की सफलता लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर ही हम संसदीय चुनाव में आगे बढ़ सकते हैं। और भावी संसदीय चुनाव में दल को आशातीत सफलता मिलेगी।
केंद्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने कहा की संसदीय चुनाव के लिए अभी से हमें मतदाताओं के बीच जाकर अपने एजेंडे को रखना चाहिए ।
बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर भी चुनाव घोषणा पत्र बनाया जाना चाहिए, जिसमें महानगर कोटद्वार के विषयों को रखा जाना चाहिए ।
केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने चुनाव के लिए वार्ड प्रभारी और पंचायत प्रभारी की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा।
विचार व्यक्त करने वालों में सत्यपाल सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद पंत, सतपाल सिंह नेगी, हयात सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह रावत, मनोज नेगी, सर्वेश बड़थ्वाल, दीपा नेगी, एमएस बिष्ट, विमल सिंह रावत आदि सम्मिलित थे ।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने की और संचालन महामंत्री सर्वेन्द्र काला ने किया।