उत्तराखंड

भाजपा महानगर धर्म संस्कृति एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने सम्मान समारोह आयोजित किया।

देहरादून। आज सनातन धर्म सभा गीता भवन पीपल मंडी में भाजपा महानगर धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने सामूहिक रूप से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें धर्म एवं संस्कृति के ध्वजवाहकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम् का शुभारंभ श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्ति वाचन एवं भाजपा संगठनमंत्री अजेय कुमार ने संतों के साथ सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया ।

कार्यक्रम में अजेय कुमार एवं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा धर्माचार्यों,  पुरोहितों,  कथावाचकों, भजन मंडलियों, सांस्कृतिक दलों एवं योग साधकों का अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं पटके पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। पाँच भजन मंडलियों को ढोलक, मजीरे, खड़ताल, ढपली आदि भेंट किए गए। साथ ही कन्याओं को पाठ्य सामग्री भी भेंट की गई। साथ ही नवरात्र के पवित्र पर्व के अवसर पर 31 कन्याओं का पूजन किया गया।

सम्मानित होने वाले महानुभावों में पुरोहित आचार्य चंद्र प्रकाश ममगाई मुख्य पुजारी भवन श्री कालिका मंदिर समिति, आचार्य विजेंद्र ममगाई अध्यक्ष उत्तराखंड विद्वत सभा, आचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल प्रधान पुजारी गीता भवन देहरादून, ज्योतिषाचार्य डा० सुशांत राज , योगाचार्य विक्रम संस्थापक अष्टांग योग स्टूडियो, योगाचार्य रेखा रतूड़ी संस्थापक निर्वाणा योगशाला। आचार्य राम प्रसाद उपाध्याय , अध्यक्ष भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति, आचार्य थानेश्वर उपाध्याय, भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति, रामानुज शशिकांत आचार्य संस्थापक श्री नरसिंह कृपा धाम, आचार्य कविंद्र बडोनी उपाध्यक्ष ऋषिकेश संस्कृत छात्र समिति, डा० मथुरा दत्त जोशी, श्रीमती गीता जोशी , योगाचार्य अम्बिका उनियाल, बाबा प्रभुदास, आचार्य कान्हा थपलियाल, योगाचार्य अरविंद मुंडेपी, आचार्य विकास भट्ट आदि।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अजेय कुमार  ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के इस पावन कार्यक्रम में आकर और संत समाज के सानिध्य में बैठकर मुझे अच्छा लगा। इस तरह के कार्यक्रम् होते रहने चाहिए जिससे जनजागरण होता रहे और हमारे समाज में सनातन संस्कृति के प्रति सभी सनातनियों में दृढ़ आस्था बनी रहे।

कार्यक्रम का आयोजन धर्म एवं संस्कृति महानगर संयोजक आचार्य डॉ. विपिन जोशी , महानगर सह संयोजक महंत दीपा मुंडेपी, महानगर सह संयोजक मुकेश रावत, महानगर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक सुभाष देवराड़ी, महानगर सह संयोजक पूनम सती, महानगर सह संयोजक राखी भट्ट ममगांई सभी के सामूहिक प्रयास से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *