विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज कोटद्वार से स्वर्गाश्रम तक भ्रमण किया
पौड़ी। आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से द्वारीखाल ब्लॉक और यमकेश्वर ब्लॉक के कई स्थानों का भ्रमण किया। उतराखण्ड सरकार के एक विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत लोकल उत्पादों के विपणन हेतु आउटलेट नई दिशा में ग्राम पंचायतअमाल्डू के जल्ठा गाँव मे महिला समूह व भाजपा के महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेनू उनियाल द्वारा एक उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा तथा अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
ग्राम सभा किनसुर के अन्तर्गत ग्राम बागी में विगत वर्ष अत्यधिक बारिश होने के कारण एक भयंकर पहाड़ टूटने से मोटर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें लोक निर्माण विभाग श्रीनगर डिवीजन द्वारा दो जे सी बी लगाने के बावजूद भी मोटर मार्ग हल्की बारिश में भी वाधित हो जाता है। इस संबंध स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण को ज्ञापन दिया गया और लोगों ने अनुरोध किया कि जब तक मोटर मार्ग सही नहीं होता तब तक एक वैकल्पिक मोटर मार्ग दिया जाए जिससे क्षेत्रने लोगों की समस्या दूर हो जाय।
विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वासन दिया कि मैं विधानसभा पहुंचते ही इस पर कार्रवाई करूँगा इस संबंध में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, अर्जुन कंण्डारी, संजीव जुयाल, गौरव सुयाल, ग्राम सभा किनसुर के प्रधान दीपचंदशाह, ग्राम सभा गूम प्रधान कुलदीप बिष्ट मौजूद रहे।
पोगठा से मैठाणा होतें हुए उमन के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग तथा मैठाणा से डल ग्वाडी स्वीकृत मोटर मार्ग के विषय में भी चर्चा की गई ये सड़कें ऋतु खंडूड़ी के यमकेश्वर विधायक रहते हुए स्वीकृत हुई है।
विधान सभा अध्यक्ष का स्वर्गाश्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं फूल मालाओं एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनता एवं सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।