कोटद्वार का लाल हुआ शहीद
भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए कोटद्वार शिवपुर निवासी गौतम कुमार जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। शहीद गौतम कुमार ने 25/26 वर्ष की छोटी से उम्र देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
आज सुबह कोटद्वार के दशहरा मैदान में शहीद गौतम कुमार का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर द्वारा कोटद्वार लाया गया।
दशहरा मैदान में पहले से ही भारी संख्या में लोग मौजूद थे,इसके बाद दशहरा मैदान से शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पर लाया गया।
शहीद गौतम कुमार की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए,भारत माता की जय,वन्दे मातरम्
गौतम तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान
जब तक सूरज चांद रहेगा गौतम तेरा नाम रहेगा
गमगीन माहौल में देश प्रेम के नारों के बीच कोटद्वार के मुक्ति धाम में शहीद गौतम कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।