बिजली विभाग की लापरवाही
बड़ी हैरानी की बात है, आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे, द्वारीखाल ब्लॉक के जल्ठा गांव के लोग किसी भी अजनबी को गांव में देखते हैं तो पूछने लग जाते हैं कि क्या आप बिजली विभाग से मीटर रीडिंग लेने आ रखे हैं,कई महीनों से हमारे बिजली के बिल नहीं आए।
आपको बताते चलें कि इस गांव में बिजली विभाग वाले न तो मीटर रीडिंग लेने जाते हैं और न बिजली के बिल देने जाते हैं, देवीखेत बाजार में किसी भी आने जाने वाले के हाथों में बिल पकड़ा देते हैं,लोगों का कहना है कि कई बार सालभर तक भी बिजली के बिल नहीं पहुंचते,और बिल आते भी हैं, ओ बिना रीडिंग के विभाग वाले अपनी मर्जी से कुछ भी रीडिंग भर देते हैं।
गाव के लोगों का कहना है कि जुलाई में अनुमानित रीडिंग के हिसाब से बिल आए थे,और अब दिसंबर माह भी समाप्त होने वाला है लेकिन अभी तक बिजली के बिल नहीं आए।
जब कई महीनों का बिल एक साथ आता है तो बिल जमा करना मुश्किल हो जाता है,लोगों के घर का बजट गड़बड़ा जाता है।
बिजली विभाग की इस लापरवाही से जल्ठा गाँव के लोग परेशान हैं, सम्बन्धित अधिकारियों को इस समस्या का तुरन्त समाधान करना चाहिए।
इस वीडियो में देखिए गाँव के लोगो ने क्या कहा?