रा.इ.कॉ.किनसुर में “करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस फॉर गर्ल्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
द्वारीखाल। राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में “करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस फॉर गर्ल्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं को मेडिकल समेत विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रा. प्रा. स्वास्थ्य केंद्र किनसुर के चीफ फार्मासिस्ट राहुल लखेड़ा, डाॅ.ऋषि रावत, अजय रावत राजकीय चिकित्सालय डाडामंडी व राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि 12वीं के छात्र-छात्रायें अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।इस मौके पर छात्राओं को करियर के लिए आवश्यक योग्यता और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में मेडिकल ,पैरामेडिकल, स्वरोजगार समेत विभिन्न क्षेत्रों में आजीविका की अपार संभावना है ,और इन प्रतियोगिताओं को बालिकाएं अपनी मेहनत से प्राप्त कर सकती हैं। डाॅ. ऋषि रावत ने मेडिकल को करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने विभिन्न कोर्स के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने बच्चों को अनेक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने तथा शिक्षिका ऋचा ध्यानी ने शिक्षा के क्षेत्र में करिअर बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका ऋचा ध्यानी ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक संजय कुमार,रूपेश कुकरेती सहित समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका ऋचा ध्यानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और सबको धन्यवाद दिया।