जनपद स्तरीय “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में द्वारीखाल ब्लॉक का शानदार प्रदर्शन
कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जनपदस्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आर ए ए) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में किया गया।
इस प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में विकासखण्ड द्वारीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज पाली लंगूर ने प्रथम स्थान तथा प्रारंभिक स्तर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र छात्राओं के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी ने विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक राकेश नेगी, प्रधानाचार्य नागेंद्र चौहान तथा नीरज पथिक तथा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से छात्र छात्राओं ने विकासखण्ड एवं विद्यालय का मान बढ़ाया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समस्त अध्यापक और छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं।