सांसद ने दिए निर्देश। दो तीन दिन में पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग मरम्मत कार्य शुरू
पौड़ी। रेलवे लाइन निर्माण कार्य के कारण पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग का लगभग 15 किमी हिस्सा जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रखा है। जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, मोटर मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण यात्री दोगुनी दूरी तय करके श्रीनगर के रास्ते पौड़ी जाने के लिए मजबूर थे। इतना लंबा चौड़ा चक्कर लगाने में समय और धन दोनों को बर्बादी हो रही थी।
गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया यह मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी के पास था। रेलवे लाइन निर्माण के कारण मोटर मार्ग के प्रभावित क्षेत्र को रेलवे को हस्तांतरित कर दिया गया था। इसलिए प्रभावित क्षेत्र को मरम्मत की जिम्मेदारी रेलवे की बनती है।
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को दो तीन दिन में मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।