लैंसडॉन

29 दिसंबर जयहरीखाल इंटर कॉलेज का शताब्दी समारोह

आगामी 29 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कालेज लैंसडाउन (जयहरीखाल )अपनी स्वर्णिम स्थापना के गौरवपूर्ण 100 वर्ष पूरे कर शताब्दी समारोह मना रहा है। शताब्दी का यह भव्य समारोह कालेज के प्रांगण में अयोजित किया जा रहा है।

इंटर कॉलेज जयहरीखाल के पूर्व एवं सुप्रसिद्ध गायक राकेश टम्टा का गीत “बधै हो बधाई,सभ्यों थें बधाई,जीआईसी लैंसडाउन शतायु ह्वे ग्याई ” इन दिनों खास चर्चा में है सोशल मीडिया पर राकेश टम्टा का यह गीत लोगों को काफी लुभा रहा है।

राकेश टम्टा ने बताया कि उनका यह गीत अपने स्कूल जीआईसी लैंसडाउन (जयहरीखाल) को समर्पित है । इस गीत के माध्यम से गायक राकेश टम्टा ने स्कूल के सभी संस्थापकों,गुरुजनों और पूर्वजों को नमन कर स्कूल के गौरवपूर्ण इतिहास का जिक्र किया है।बहरहाल सौ साल के सफर में स्कूल ने देश और क्षेत्र को तमाम नामचीन हस्तियां दी। यहां से पढ़े छात्र/छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है।

इस समारोह में स्कूल से पढ़े और उच्च पदों पर रहे सैकड़ों पूर्व छात्र शिरकत करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शताब्दी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत एवं गढ़वाल राइफल के ब्रिगेडियर बी एम चौधरी एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

 

शताब्दी समारोह में छात्रों एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों,प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।

2 thoughts on “29 दिसंबर जयहरीखाल इंटर कॉलेज का शताब्दी समारोह

  • vivek

    geet bahut accha hai rakesh bhai ka mene to kai baar sun liya

    Reply
  • प्रियराज

    जयहरीखाल स्कूल का अपना एक इतिहास है हमारे जयहरीखाल के भाई राकेश ने एक ऐतिहासिक गीत की रचना कर दी । बहुत ही सुंदर

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *