भ्रांतियों को नजर अंदाज कर पंचाग के अनुसार मनाएं दीपावली -: आचार्य दिनेश प्रसाद भट्ट
इस दिन मनाई जाएगी दीपावली
देहरादून। चंद्रबनी चोइला क्षेत्र की शिवमन्दिर कॉलोनी में सपरिवार श्रीमती एवं श्री विलोचन प्रसाद शर्मा द्वारा समायोजित भागवतकथा की पूर्णाहुति हुई । इस अवसर पर कथावाचक उत्तराखंड विद्वत्सभा के महासचिव आचार्य दिनेश प्रसाद भट्ट एवं विद्वत्सभा के प्रवक्ता आचार्य मुकेश पंत ने क्लेमेनटाउन, पित्थुवाला खुर्द, चंद्रबनी, कैलाशपुर, मोहब्बेवाला इत्यादि क्षेत्र के क्षेत्रवासियों सहित स्थानीय पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष दीपावली से संबंधित भ्रांतियों का निराकरण कर अभीष्ट की प्राप्ति हेतु शास्त्र के अनुसार प्रतिपादित पंचांगों के अनुसार दी गई तिथि पर ही दीपावली आदि त्योहारों को मनाने के लिए कहा।
आचार्य मुकेश पंत ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार दीपावली महापर्व 1 नवम्बर 2024 को ही मनाया जाएगा। शोषक मीडिया के कारण एवं अन्य कई स्रोतों से समाज में भ्रम की स्थिति हो जाती है, इसलिए भ्रम को छोड़कर शास्त्र के अनुसार लिए गए निर्णय के अनुसार दीपावली 1 नवंबर 2024 को ही मनाएं।
मंडपाचार्य पं मनोज पंत ने उपस्थित भक्तजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कथा यजमान विलोचन शर्मा ने सबका स्वागत किया। मौके पर क्षेत्र के ब्रह्म समाज से विभिन्न मंदिर समिति, कीर्तन मंडली सहित सभा के कार्यकारिणी आचार्य धीरज मैठाणी एवं सभा के सदस्य पं संजय पंत, पं गौरव प्रसाद पंत, पं गौतम सुंडली, पं विकास कोठियाल,पं द्वारिका नौटियाल, पं प्रमोद चमोली ,पं दीपक नौटियाल, पं मदन ममगाईं,पं जय ममगाईं उपस्थित रहे।