ठांगर गांव में बच्चे को गुलदार ने घायल किया
सतपुली। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। अब ग्रामीण अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। आज सुबह साढ़े सात बजे के लगभग द्वारिका के ठांगर गांव में एक बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था तभी गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। परिवार वाले आस पास ही थे इसलिए शोर शराबा करने पर बच्चे की जान बच गई, लेकिन बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
घायल बच्चे को इलाज के लिए सतपुली लाया गया है, स्थानीय लोगों का कहना है कई दिनों से एक गुलदार कैंडुल ठांगर के आस पास दिखाई देरहा था। संभवत: उसी गुलदार ने यह हमला किया हो।