अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अनिश्चित कालीन धरने का आज दूसरा दिन। कई संगठनों ने दिया समर्थन
श्रीनगर गढ़वाल। अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है। अंकिता भंडारी के माता पिता न्यायालय में और सड़क पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। न्याय में देरी होने और कुछ अन्य कारणों से 27 फरवरी से उन्होंने श्रीनगर के पौड़ी बस अड्डे में पीपल चौरी में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।
अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग को लेकर अंकिता के माता-पिता के साथ जागो उत्तराखंड के संपादक आशुतोष नेगी और पहाड़ी स्वाभिमान सेना के अध्यक्ष आशीष नेगी ने 27 फरवरी से श्रीनगर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन आज भी अंकिता भंडारी के माता पिता के साथ आशुतोष नेगी और आशीष नेगी धरने पर बैठे रहे।
आज धरने के दूसरे दिन समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी, संजय फौजी, संजय घिल्डियाल, प्रदीप बहुगुणा, उपासना भट्ट, अरुण कुमार( लेखक ) युवा कांग्रेस के आयुष भंडारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज नेगी, गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव आंचल राणा, छात्र प्रतिनिधि शिवांगी सिंह पूर्व छात्र प्रतिनिधि मोनिका चौहान, जस्टिस फॉर अंकिता समिति श्रीनगर से रेशमा, एआईडीएसओ जिला सचिव संदीप कुमार, राजदीप, अनिल तिवारी, सुमन, कुसुमलता, कविता वर्मा, साइना खान समेत कई लोगों का आज समर्थन मिला।
अंकिता भंडारी की माता सोनी देवी ने कहा कि मेरी बेटी समस्त उत्तराखंड की बेटी है, मैं समस्त जनता से अपील करती हूं, कि सभी लोग अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जरूर समर्थन में आए।
अधिवक्ता आशुतोष नेगी ने कहां की सरकार के द्वारा अंकिता भंडारी केस को दबाने की कोशिश की जा रही है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता हम यहां से नहीं उठेंगे।
पूनम तिवारी ने कहा कि अंकिता की न्याय की लड़ाई के साथ वह हमेशा खड़ी रहेंगी। सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु आंदोलन को मजबूत करने की बात कही।