चमोली के डुमुक गांव की 100 साल की बुजुर्ग महिला फूकेगी प्रधानमंत्री का पुतला
चमोली। उत्तराखंड के जनपद चमोली के डुमुक गांव के लोग वर्षों से मोटर सड़क की आस लगाए बैठे हैं। 2010 में गांव के लिए मोटर सड़क स्वीकृत होने के बावजूद गांव में अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई। जबकि 2010 से अभी तक इस सड़क पर करोड़ों का खर्चा हो चुका है, यह भी जांच का विषय है।
सड़क की मांग को लेकर गांव के लोग आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला गांव के लिए 2010 में स्वीकृत हुई सड़क न पहुंच पाने से अत्यधिक दुःखी हैं। सौ साल की बच्ची देवी शासन प्रशासन के इस रवैए से खासी नाराज भी हैं। उन्होंने कहा है कि वो मजबूर हैं, कि उन्हें उत्तराखंड के ऐसे अधिकारियों और नेताओं की वजह से प्रधानमंत्री का पुतला दहन करना पड़ेगा।