उत्तराखण्ड विद्वत् सभा (पंजी०) ने मनाया 15 वां स्थापना दिवस। संस्थापकों एवं पूर्व अध्यक्षों का किया गया सम्मान। हंसा ग्रुप ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड विद्वत्सभा ने 2 सितंबर को सभा के माननीय संरक्षकों के सानिध्य में सभा के संस्थापकों स्व. श्री केशवानंद थपलियाल, स्व. श्री भगवती प्रसाद अमोली, स्व. श्री मंगलानंद भट्ट, स्व.श्री संपूर्णानन्द चंदोला तथा भूतपूर्व अध्यक्षों के सम्मान पर आधारित वार्षिकोत्सव कम्युनिटि हॉल, छावनी परिषद टर्नर रोड़, क्लेमेंट टाउन में धूमधाम से मनाया।
मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने सभा द्वारा अनुष्ठित धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपेक्षित सहयोग देने की बात की। उनके साथ भाजपा नेता महेश पांडे भी समुपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य श्री विजेन्द्र प्रसाद ममगांई ने सभी समागतों का अभिनन्दन कर गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विशेषतया धनराशि से सहयोग सरिता में अमूल्य योगदान देने वाले सभी उदारचरित आचार्यो का नतमस्तक होकर आभार व्यक्त किया। सर्वप्रथम समस्त पदाधिकारियों तथा उपस्थित विद्वज्जनों ने पंचाग पूजन किया। परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के बटुक ब्रह्मचारियों ने ईशावास्य उपनिषद का सस्वर पारायण किया।
संस्थापकों के प्रतिनिधियों में अजय थपलियाल, दीपक अमोली, उदय शंकर भट्ट, अजय चंदोला को तथा पूर्वाध्यक्षों में उत्कृष्ट नेतृत्व हेतु उदय शंकर भट्ट, अनुसूया प्रसाद देवली, डॉ संदीप रतूड़ी, जय प्रकाश गोदियाल, वैदिकआचार्य मंत्रीप्रसाद थपलियाल को प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र , वेद मंत्रोच्चारण के लिए ब्रह्मचारियों को पेन डायरी सहित सम्मान जनक राशि से तथा सांस्कृतिक कलाकारों को अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट उद्बोधन में उदय शंकर भट्ट, पवन शर्मा , डॉ रतूड़ी ने सभा के एतावता इतिवृत्त पर प्रकाश डाला ।
सांस्कृतिक सचिव सुभाष चमोली ने संरक्षक डा रामभूषण बिजल्वाण, पौरोहित समाज के अध्यक्ष प्रेम बिंजोला, महासचिव हर्षपति घिण्डियाल, अखिल ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी , नेपाली ब्राह्मण सभा, स्थानीय ब्रह्म समाज, आचार्य चंद्रप्रकाश जोशी, नृसिंह धाम के शशीकांत दुबे तथा कीर्तन मंडली इत्यादि से समागत अतिथियों का अभिनन्दन किया।
हंसा ग्रुप संस्कृति विभाग उत्तराखंड के कलाकारों में गणेश वंदना सामूहिक नृत्य दीपांशी, श्वेता, निहारिका, संतोष भट्ट , अजय सजवाण एवं नील शाह , गायकों में प्रदीप असवाल, मुकेश घंसेला, विपिन, इंदु भट्ट ममगाईं तथा मंजु सुन्दरियाल, वाद्ययंत्रों द्वारा अनिल नौडियाल , मोहित पंत , सुमित कुंवर इत्यादि कलाकारों ने गढ़वाली कुमाऊनी लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां का मंचन किया।
समागतों का आतिथ्य उपाध्यक्ष सत्यप्रसाद, मंच संचालन महासचिव दिनेश प्रसाद भट्ट ने , अपेक्षित सहयोग मुरलीधर सेमवाल, कोष का वृत्तोल्लेख सहित सभी धनराशि प्रदाताओं के लिए कार्तज्ञ ज्ञापन कोषाध्यक्ष अजय डबराल, प्रस्तावित कथन सलाहकार राजेश अमोली, स्वागत भाषण , तथा समायोजन प्रवक्ता मुकेश पंत तथा पर्यवेक्षण लेखा निरीक्षक उमेश प्रकाश भट्ट ने किया। मौके पर पूर्व सचिव चंद्रप्रकाश ममगाईं, हर्षपति गोदियाल, वाचस्पति डिमरी, रमेश भट्ट, जयदेव सुंदरियाल, कालिका भवन प्रबंधक, रोशन डबराल इत्यादि पूर्व पदाधिकारी, स्थानीय ब्राह्मण, आजीवन सदस्य , लोकमान्य विद्वज्जन सहित वर्तमान कार्यकारिणी में भुवनेश थपलियाल, दीपक अमोली, परशुराम उनियाल , धीरज मैठाणी , स्थानीय सभानुरागी ब्राह्मण एवं मातृशक्ति समुपस्थित रही ।