देवीखेत जा रही बस का ब्रेक फेल। चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला
द्वारीखाल। आज कोटद्वार से देवीखेत जा रही जीएमओयू की बस का ब्रेक फेल हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सुयाल ने बताया कि आज शाम को 4 बजे के लगभग GMOU बस संख्या UK 11 PA 0439 कोटद्वार से देवीखेत जा रही थी चैलूसैण से लगभग 2 किमी आगे जाकर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर लहराने लगी लेकिन चालक की सूझ बूझ से गाड़ी में सवार यात्रियों की जान बच गई।
हादसे के वक्त बस में 10 सवारियां मौजूद थी, जब बस अनियंत्रित होने लगीं तो यात्रियों की सांसे फूलने लगीं। सबको एक बड़े हादसे का अंदेशा होने लगा। चालक ने तत्काल बस को सड़क के ऊपर की तरफ झाड़ियों से टकरा दिया और बस रुक गई। सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलुसैण लाया गया।