मूल निवास और भू कानून मुद्दे को घर घर पहुंचाने के लिए। यूकेडी ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया
कोटद्वार।उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक और वरिष्ठ नेता डॉ शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में यूकेडी का जनसंपर्क अभियान आरंभ हुआ। जनसंपर्क अभियान शिब्बू नगर की सभी गली मार्गों से होते हुए पंचायत घर शिब्बूनगर में पहुंचा जहां पर जनसंपर्क अभियान का समापन किया गया।
समापन के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड के अंतर्गत भू कानून ,मूल निवास लागू होने के साथ-साथ कोटद्वार महानगर के अंतर्गत समस्याओं का समाधान के लिए हम संघर्षरत हैं।
उन्होंने कहा कि मूल निवास भू कानून हमारी पहचान के साथ साथ हमारी संस्कृति, रोजगार और विकास का आधार भी है ।जब तक मूल निवास भू कानून लागू नहीं होता तब तक हमारा विकास संभव नहीं है उन्होंने महानगर के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत ,बिजली की कटौती पर प्रतिबंध , पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता पर नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने रावत कण्व आश्रम के विकास की रोजगारपरक व्यवस्था करने की मांग की ।
जनपद प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कंडी रोड और चिल्लर लालढांग रोड का निर्माण शीघ्र होना चाहिए ।
केन्द्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने नगरनिगम प्रशासन से मोटर नगर में शीघ्र निर्माण की मांग की।
केन्द्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान को व्यापक करने के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंप जा रही है ,जिससे यूकेडी के उद्देश्यों व विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने भावर और सनेह पट्टी में जंगली जानवरों के आतंक से गांव वासियों की रक्षा के लिए वन विभाग से ठोस उपाय करने की मांग की ।
जनसंपर्क अभियान में सम्मिलित होने वालों में केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत, कोषाध्यक्ष भारत मोहन काला,युवा उक्रांदं अध्यक्ष सतपाल नेगी ,ललिता प्रसाद सुंदरियाल, सर्वेश बड़थ्वाल, रामचंद्र सिंह नेगी , ओमप्रकाश घनसेला ,गिरीश चंद्र घनसेला आदि सम्मिलित हुए।