उत्तराखंड मांगे मूल निवास भू कानून। 10 मार्च श्रीनगर में होगी महारैली
श्रीनगर। मूल निवास 1950 और भू कानून की मांग प्रदेश भर में जोर पकड़ती जा रही है। प्रदेशभर में चल रहे मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का अगला पड़ाव अब श्रीनगर गढ़वाल होगा।
श्रीनगर के गढ़वाल मंडल विकास निगम में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी मूल निवास स्वाभिमान महारैली 10 मार्च को श्रीनगर में होगी।
साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर गम्भीर मंथन किया गया।