रा.प्रा.वि.सुमेरूसैंण में स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण
द्वारीखाल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेरूसैण के छात्र – छात्राओं को गीता आश्रम स्वर्गाश्रम एवं सहयोगी संस्था हिमालयन योग पीठ द्वारा स्कूल बैग एवं स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।
इससे पहले भी गीता आश्रम द्वारा लक्ष्मणझूला व नीलकंठ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गीताआश्रम स्थित गीता बाल प्राथमिक विद्यालय में भी छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
हिमालयन योगपीठ के धनीराम बिंजोला स्कूल बैग और अन्य सामग्री लेकर सुरूसैण पहुंचे, रा प्रा वि सुमेरूसैण की अध्यापिकाओं, छात्र छात्राओं, अभिभावको और जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम की सराहना की।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेरूसैण में सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती आभा नेगी, सहायक अध्यापिका श्रीमती कृष्णा पँवार, धनीराम बिंजोला,कबोतरी देवी, शिवानी, त्रिष्टि, सागर, शिवानी, विनय आदि उपस्थित रहे।