उत्तराखंड युवा संगठन द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रुड़की में जन आक्रोश सभा का आयोजन
रुड़की। बांग्लादेश में हो रहे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए शिव चौक बूचड़ अशोक नगर रुड़की में उत्तराखंड युवा संगठन द्वारा आक्रोश प्रदर्शित किया गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हेमंत बड़थ्वाल ने कहा कि बांग्लादेश में जनता का प्रदर्शन सरकार के खिलाफ था, यह प्रदर्शन अचानक धार्मिक उन्माद में बदल गया। जिसके कारण बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष करके हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, और उनसे बांग्लादेश छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। उनके परिवारों को यातनाएं दी जा रही हैं, कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है, हम इस पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, हम भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के जान एवं माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
कार्यक्रम में राकेश चौहान, हर्ष प्रकाशकाला, राजेंद्र सिंह रावत, कुंवर सिंह डंगवाल, दिनेश बडोला, बच्चन सिंह नेगी, संग्राम सिंह रावत, सुदर्शन डोबरियाल, सुमन भारतवाल, गौर सिंह भंडारी, विजय सिंह पवार, सिनेश्वर सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, सतीश नेगी, जसराम ढोंडियाल आदि उपस्थित रहे।