20 फरवरी तक स्नातक बैक पेपर का परिणाम घोषित करने हेतु एवीबीपी ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा
कोटद्वार।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष की (बैक) BACK परीक्षा के परिणाम 20 फरवरी से पहले घोषित करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की छात्र – छात्राओं को पुलिस सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भरना है,जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी है। इसलिए BACK परीक्षा के परिणाम की घोषणा 20 फरवरी से पहले होनी चाहिए, ताकि अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर की प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो सके।
ज्ञापन देने वालों में विकास कुमार, आयुष त्रिपाठी, सौरभ रावत, अनिकेत डोगलचा, कृष्णकांत , प्रतीक आदि उपस्थित रहे।