हल्द्वानी के बलभूलपुरा में पथराव। अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस। घायल पुलिसकर्मी और पत्रकार अस्पताल में भर्ती
नैनीताल। हल्द्वानी में कल प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही गई है। हल्द्वानी में मलिक का बगीचा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा मदरसे को अवैध बताते हुए भारी पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया।
बीते दिनों निगम द्वारा ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त स्थलों को सील कर दिया गया था। हल्द्वानी में नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कल भारी फोर्स के साथ इंदिरा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ में शामिल महिलाओं और युवकों के भारी विरोध के बावजूद नगर निगम ने जेसीबी से तोड़ने का काम सुचारु रखा ।
कार्यवाही के दौरान भड़के लोगो का बढ़ता आक्रोश पथराव में तब्दील हो गया। पुलिस फोर्स के द्वारा भीड़ को लाठी के बल पर खदेडा गया, और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यहां पुलिस फोर्स द्वारा नाकाबंदी करते हुए आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में अतिक्रमण तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया।
पथराव में रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस दौरान उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी। छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे थे। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे। देर शाम उपद्रवियों द्वारा थाने में आगजनी की भी खबर आ रही है।
उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए रुद्रपुर से पीएसी की दो कंपनियों को हल्द्वानी बुलाना पड़ा। घटना स्थल पर प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी, एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।