भद्रकाली मंदिर लालतप्पड़ में पूजन, हवन एवं भंडारा
देहरादून। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज पौष शुक्ल द्वादशी तिथि के दिन लाल तप्पड़ स्थित भद्रकाली माता मंदिर में पंचांग पूजन एवं हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का आयोजन दिगपाल सिंह नेगी, दिनेश सिंह, जितेंद्र, प्रवीन, मनजीत सिंह असवाल ने संयुक्त रूप से किया। दिगपाल सिंह नेगी ने बताया कि गत वर्ष प्रभु श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने के अवसर पर भी भद्रकाली मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हर साल पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी सनातन धर्म प्रेमियों को भगवान श्रीराम से शिक्षा जरूर लेनी चाहिए। श्रीराम ने अपने पिता के एक वचन के लिए चौदह वर्ष का वनवास स्वीकार किया। अपनी पत्नी सीताजी को लंका से वापस लाने के लिए समुद्र पर पुल बांध दिया। रामचंद्र जी ने एक साधारण मनुष्य की तरह लीला की। हमें रामायण पढ़नी और सुननी चाहिए जिससे कि हम श्रीराम जी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।