IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ED का छापा। नोट गिनने के लिए मंगाई मशीन
देहरादून।उत्तराखंड में बुधवार का दिन कांग्रेस और भाजपा सरकार के पूर्व कद्दावर मंत्री और कुछ अधिकारियों के ऊपर भारी पड़ा। जहां कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ED की एक साथ रेड पड़ी।वहीं पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के बाद आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार को छापा मारा। रेड के दौरान उनके कैनाल रोड स्थित घर से भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आई। कैश गिनने के लिए ईडी ने नोट गिनने वाली दो मशीनें मंगवाई ।
विदित रहे कि उत्तराखंड में चर्चा का विषय बने आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का संगीन आरोप भी लगाया था। इसके बाद उन्हें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाया गया था, और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।आईएफएस अधिकारी के घर भी ईडी ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार छापे मे आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर करोड़ों रुपए की नकदी मिली, जिसकी गिनती के लिए ईडी ने नोट गिनने की मशीनें मंगवाई हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
IFS अफसर सुशांत पटनायक के घर ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज खंगालने के साथ ही, सुशांत पटनायक से पूछताछ भी की। ईडी की टीम ने सुशांत पटनायक के घर में दस्तावेज खंगाले. खबर है कि टीम को सुशांत पटनायक के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चर्चाओं में रहने वाले आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के रडार पर आ गए हैं। दरअसल ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है. इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ा मामला भी है. कालागढ़ रेंज में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. मोरघट्टी और पाखरो में अवैध निर्माण का भी मामला जांच में सामने आया. यहां बड़ी संख्या में हरे पेड़ कटवाने का आरोप है. उस दौरान हरक सिंह रावत उत्तराखंड के वन मंत्री थे. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले हरक सिंह रावत को बीजेपी ने सरकार और पार्टी से निकाल बाहर किया था. हरक ने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।
बताते चलें पूर्व मंत्री हरक सिंह के घर पर ED की टीम ने लगातार पूछताछ की। इस दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। वहीं कांग्रेस के विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, उमेश कुमार, हरीश धामी, मदन बिष्ट के साथ में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के साथ हरक सिंह रावत के घर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया जिसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया तो सुमित हृदेश ने भी इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।