चार साल के मासूम पर गुलदार ने किया हमला
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में गुलदार के हमले या गुलदार की मानव बस्तियों में चहलकदमी की खबरें लगातार आ रही हैं। अगस्तमुनि विकासखंड के वचणस्यूं क्षेत्र के खल्या क्वल्ली गाँव के 4 वर्षीय मासूम आदर्श पर बुधवार की रात गुलदार ने हमला कर दिया,लेकिन शोरगुल एवं चीख पुकार सुनकर गुलदार भाग गया। आनंद फानन में बच्चे को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां बच्चे का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं साढे सात बजे के करीब आदर्श पुत्र प्रदीप सिंह अपने भाई और मां के साथ एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा था, तभी अचानक घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, इस बीच बच्चे की चीख पुकार शुरू हुई और बच्चे की माँ ने भी शोर मचाया। शोर सुनकर गुलदार ने बच्चे को छोड़ दिया, और वहां से भाग गया।
शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई, परिजनों के द्वारा घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां बच्चे का उपचार चल रहा है, बच्चे के सिर व पीठ पर गुलदार के नाखून नाखूनों से गहरे घाव हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और गांव में पिंजरे भेज दिए हैं।