प्रसिद्ध लोकगायक जगदीश बकरोला का देहांत
दिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।
दिल्ली। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक जगदीश बकरोला का आज दिल्ली के डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल में देहांत हो गया। जगदीश बकरोला कल्जीखाल ब्लॉक की असवालस्यूं पट्टी के बकरोली गांव के निवासी थे। बचपन में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, लेकिन वे अपनी संगीत साधना के बल पर जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहे।
जगदीश बकरोला ने 80/90 के दशक में कई सुपरहिट गीत दिए, जिनमें “सनका बांद, मि छौं मिल्ट्री का छोरा, लाला मन्साराम तख चिनी बी राईंचा” आदि सैकड़ों गीत शामिल हैं।
जगदीश बकरोला के देहांत होने से गीत संगीत के एक युग का अंत हो गया। उनके देहांत की खबर सुनकर संगीत जगत में शोक की लहर छा गई।