द्वारीखाल के पुल्यासू गांव में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
पौड़ी/देहरादून। आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में उत्तराखंड के प्रत्येक गांव शहर गली मोहल्ला हर जगह महोत्सव का माहौल रहा।
जनपद देहरादून के लाल तप्पड़ स्थित भद्रकाली मंदिर में पूजन हवन एवम् विशाल भंडार का आयोजन किया गया।
भनियावाला में सैकड़ों लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया।
दिनभर सड़क के किनारे कदम कदम पर भंडारा प्रसाद चाय एवं मिष्ठान वितरण होता रहा।
द्वारीखाल ब्लॉक के पुल्यासू गांव में मोटर सड़क से नीलकंठ महादेव मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात मंदिर में पूजन हवन भजन कीर्तन मंडन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।