जय श्रीराम के नारों से गूंजा टाइम्स स्क्वायर
न्यूयॉर्क। 22 जनवरी। परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती जी ने विश्व का हृदय’ और ’सेण्टर ऑफ़ द यूनिवर्स कहे जाने वाले टाइम्स स्क्वायर न्यूयार्क में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों से पूरे वातावरण को श्री रामभक्ति में रंग दिया।
साध्वी भगवती ने कहा कि आज भारत भूमि पर श्री राम मन्दिर में केवल प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं हो रही है, बल्कि राष्ट्र मन्दिर का निर्माण हो रहा है। राम मन्दिर एकता का, सद्भाव का प्रतीक है और यही संदेश प्रभु श्री राम जी ने भी दिया है।
आज 500 वर्षों की प्रतीक्षा सामप्त हुई और यह ऐतिहासिक अवसर आया है, आईये उत्साह और उमंग के साथ हम सभी मिलकर प्रभु श्री राम का अभिनन्दन करें। यह भक्ति की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है जो भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिव्य नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है।
इस अवसर पर टाइम्स स्क्वायर, न्यूयार्क में भारतीय हिन्दू समुदाय के कई भगवान श्रीराम के भक्त व श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस समय भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व का वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो रहा है।