यमकेश्वर विधानसभा। विधायक निधि से बनी सड़क की मरम्मत 3 साल से गांव वाले अपने खर्चे पर कर रहे हैं
द्वारीखाल। यमकेश्वर विधानसभा के पाली गांव में तत्कालीन विधायक ऋतु खंडूड़ी के कार्यकाल में विधायक निधि से 2021 में मोटर मार्ग का निर्माण हुआ था।
पाली गांव के मायाराम बिंजोला ने बताया कि बरसात में मोटर मार्ग पर मलबा आ जाता है, 2021 से 2023 लगातार 3 साल तक गांव वालों ने जेसीबी मशीन बुलाकर अपने खर्चे पर मलबा हटाकर आवागमन शुरू किया। जेसीबी मशीन दूर से बुलाने के कारण खर्चा ज्यादा आता, जेसीबी मशीन के आने जाने के घंटे भी काम के घंटों में जुड़ जाते हैं।
गांव वाले ब्लॉक प्रमुख,क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट,खंड विकास अधिकारी सबसे निवेदन कर चुके हैं,लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।
लोक निर्माण विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि यह सड़क हमारे पास नहीं है। 3 साल तो जैसे तैसे कट गए लेकिन गांव के लोगों को अब 2024 की चिंता है, कि इस बरसात भी जेसीबी मशीन बुलाकर मलबा साफ करवाना पड़ेगा।