दुःखद घटना। वन विभाग की नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान चार लोगों की मौत। पांच घायल। एक लापता
ऋषिकेश। सोमवार की शाम को वन विभाग की चीला रेंज में एक दुःखद सड़क दुर्ऋघटना हो गई। ऋषिकेश चीला मार्ग पर वन विभाग की नई गाड़ी का ट्रायल हो रहा था।
ट्रायल के दौरान सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति सड़क हादसे के दौरान चीला नहर में गिरने से लापता है।घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में एक पीएमओ में कार्यरत आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी विभाग की एक नई गाड़ी के ट्रायल के लिए ऋषिकेश चीला मार्ग पर निकले थे।
ट्रायल के दौरान गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।