बायोमैट्रिक से ही होगी उपस्थिति,पौड़ी गढ़वाल शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
जनपद पौड़ी में शिक्षा विभाग के कार्यालयों एवम् विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमैट्रिक से ही होगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं, साथ ही जिन विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन खराब या बंद पड़ी हैं, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को जल्दी मशीन ठीक करवाने के निर्देश दे दिए हैं।
बीते वर्ष जून माह में शिक्षा विभाग ने जिले के सभी ब्लॉक कार्यालयों एवं विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों को बायोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे लेकिन बायोमीट्रिक से उपस्थिति को लेकर बार बार दिक्कतें आने की सूचना मिल रही थी ।
अब विभाग बायोमैट्रिक को गंभीरता से ले रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया अब जिले के सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक से ही होगी। बायोमीट्रिक से उपस्थिति न होने की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।