3 और 4 जनवरी को गढभूमि लोक संरक्षण समिति का भव्य कार्यक्रम
अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी गढभूमि लोक संरक्षण समिति द्वारा 3 और 4 जनवरी को भव्य गढ़महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।गढ़महोत्सव में पौराणिक पांडव कालीन चक्रव्यूह का मंचन किया जाएगा।
3 जनवरी शाम को उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार किशना बगोट के द्वारा हास्य व्यंग एवं अनुरागी बंधुओं के द्वारा उत्तराखंडी लोकगीत प्रस्तुत किए जायेंगे। धरोहर संस्था की निदेशक सीमा रावत द्वारा उत्तराखंड का फैशन शो एवं हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रभा थपलियाल द्वारा अपने हाथों से बनाए जूट की वस्तुओं का स्टॉल लगाया जाएगा साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों एवं स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी।