जाखणीखाल तहसील के गूम में अपर सचिव का भ्रमण कार्यक्रम
जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता फौजी वीरेन्द्र सिंह रावत ने बड़ेथखाल से पोगठा तक सड़क किनारे लोहे के गार्डर लगाने की माँग की।
द्वारीखाल। आज अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा विकास कार्यों एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के भौतिक निरीक्षण हेतु द्वारीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत गूम (ढांगू) तहसील जाखणीखाल का भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारीगण/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर सचिव ने उपस्थित लोगों को अपनी समस्याएं बताने को कहा एवं सरकारी विभागों को सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाएं बताने को कहा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इन योजनाओं की पात्रता के दायरे में है और वंचित हैं, उन्हें अतिशीघ्र लाभ मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत हर प्रकार की समस्याओं को सुना गया। इसी संदर्भ में दीपचंद शाह निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत किन्सुर, कुलदीप बिष्ट निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत गूम, फौजी वीरेन्द्र सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम पोगठा मैठाणा ने सिलोगी गूम मोटर मार्ग पर बार बार हो रही दुर्घटनाओं के बारे अवगत करने के साथ ही बडेथखाल से पोगठा तक सड़क के किनारे सुरक्षा हेतु लोहे के गार्डर लगवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अपर सचिव ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निदेश दिए। ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोक जा सके।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व फौजी वीरेन्द्र सिंह रावत ने लोगों से अनुरोध किया कि सड़क पर गंदगी ना फैलाये हो सकें तो कोई पत्थर एवं झाडी सड़क पर पडा है तो उसे हटाने की कृपा करें। आपका छोटा सा प्रयास बहुत बड़ा काम कर सकता है।