निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र “मास्टर जी” को मिला गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का समर्थन
आईडीपीएल हॉकी मैदान में “धर्मधाद” सांस्कृतिक कार्यक्रम में मांगा जनसमर्थन
ऋषिकेश। उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव की तारीख निश्चित हुई है, लिहाजा सभी राजनैतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इन सबके बीच ऋषिकेश नगर निगम मेयर की सीट सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है। उत्तराखंड केअधिकतर चुनावों भाजपा कांग्रेस के बीच ही झूलते हुए नजर आते हैं। लेकिन ऋषिकेश में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र ” मास्टर जी” ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
आज दिनेश चंद्र मास्टर जी के प्रचार में “धर्मधाद” के नाम से गढ़रत्न नरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ आईडीपीएल हॉकी मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंच संचालक गणेश खुगशाल “गणी” ने किया