उत्तराखंडद्वारीखाल

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारीखाल ने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

द्वारीखाल। देश के प्रथम सीडीएस शहीद विपिन रावत सभागार में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारीखाल द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सभागार स्थल पंहुचने पर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारीखाल के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का स्वागत किया। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी शिक्षकों को बेहतर तरीके से पठन-पाठन करने हेतु बधाई दी तथा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान द्वारा सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया गया तथा संघ के प्रति अपनी वचन बद्वता दोहराई।

मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मैं हमेशा गुरूजनों का सम्मान करता आया हूं। गुरूजनों के द्वारा ही हमे ज्ञान प्राप्त होता है। उसी ज्ञान से कोई डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं। गुरू की महिमा अनन्त हैं। गुरू द्वारा दिये गये ज्ञान से हमारे ज्ञान चक्षु खुलते हैं। गुरूजनो का दर्जा भगवान से भी बडा माना गया है।

कार्यक्रम में आमन्त्रित करने पर प्रमुख राणा ने प्राथमिक शिक्षक संघ का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए सभी शिक्षकों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं तन मन धन से आपके साथ हूं।

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारीखाल में अध्यक्ष पद पर भीम सिंह बिष्ट, मंत्री पद पर नरेन्द्र सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष अरविन्द सेमवाल निर्वाचित हुए। सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर संघ के जिलामंत्री मनीष सिंह राणा, ब्लाक अध्यक्ष भीम सिंह, ब्लाक मंत्री नरेन्द्र चौहान, ब्लाॅक मंत्री नैनीडाण्डा अजय रावत, ब्लाक अध्यक्ष दुगडडा कुलगौरव द्विवेदी, हर्षपाल सिंह कण्डारी, दीपक सजवाण, पंकज रावत, विपुल भण्डारी, चन्द्रमोहन रावत, पंकज कुकरेती, बृजेश सुण्डली, दिलवर शाह समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *