उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक। फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट, काशी सिंह ऐरी, डॉ.शक्तिशैल कपरवाण, त्रिवेंद्र सिंह पंवार को उतारेंगे मैदान में

हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल की कार्य समिति ने 3 मार्च 2024 को हरिद्वार में एक महत्वलूर्ण बैठक का आयोजन किया। कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के तीन शीर्ष नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने पर गंभीर मंथन किया गया।

यदि पार्टी की छवि सुधरी होती तो यह निर्णय चमत्कारिक सिद्ध हो सकता था। संरक्षक मंडल में से काशी सिंह ऐरी नैनीताल संसदीय सीट, हरिद्वार संसदीय सीट से फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट या त्रिवेंद्र सिंह पंवार में से एक नाम के चयन हेतु कार्य समिति में गंभीर चर्चा हुई।

गढ़वाल संसदीय सीट से संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण के नाम पर सहमति बनी है ।

उत्तराखंड क्रांति दल इस लोकसभा चुनाव में काशी सिंह ऐरी,दिवाकर भट्ट ,त्रिवेंद्र सिंह पवार और डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण को संसदीय चुनाव में उतारती है और पूरी ताकत से लड़ते हैं तो पार्टी कम से कम एक बड़ा सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकती है। क्योंकि सारे चेहरे वर्षों से चर्चित हैं और उनकी उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी और अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

काशी सिंह ऐरी लंबे समय तक पार्टी अध्यक्ष रहे हैं ,कई बार विधायक रहे हैं ,दिवाकर भट्ट तेज तर्रार आंदोलनकारी और एक सशक्त कैबिनेट मंत्री रहे हैं  और त्रिवेंद्र सिंह पंवार राज्य आंदोलनकारी रहे हैं उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी अच्छी भूमिका रही है ।

डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण एक शीर्ष राज्य आंदोलनकारी के साथ क्षेत्रीय राजनीतिक विचारक हैं और आज भी सक्रिय भूमिका में हैं ।

बैठक पार्टी अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक का संचालन महामंत्री विजय बौड़ाई ने किया।

बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में मनोरथ ध्यानी ,जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत ,चौधरी बृजबीर सिंह ,भुवन जोशी, महेंद्र सिंह रावत, रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित ,सत्य प्रकाश भारद्वाज ,प्रताप सिंह कुंवर ,राजवीर सिंह पुंडीर, विजेंद्र रावत आदि नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *