पीसीएस की परीक्षा में हिन्दी अंग्रेजी माध्यम का पाठ्यक्रम एक जैसा हो – मोहित डिमरी
हिंदी माध्यम से तैयारी करने वालों को 5/6 महीने का समय दिया जाय
देहरादून। मूल निवास भूकानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि, उत्तराखंड सरकार को यहां के युवाओं के भविष्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। नवंबर माह में होने जा रही पीसीएस परीक्षा के सिलेबस में भारी विरोधाभास है। अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के सिलेबस में अंतर होने से हिंदी माध्यम से तैयारी कर रहे युवा परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम में जो टॉपिक रखे गए हैं, हिंदी माध्यम में वे टॉपिक नहीं हैं। 11 सितम्बर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नया सिलेबस जारी किया और 16 से 19 नवंबर को मुख्य परीक्षा होनी है। ऐसे में युवाओं को नए सिलेबस की तैयारी के लिए समय ही नहीं दिया गया। ऊपर से सिलेबस में भारी विरोधाभास है।
मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, सरकार से मांग करती है कि पीसीएस परीक्षा का सिलेबस एक जैसा रखा जाय और उत्तराखंड से सम्बंधित विषयों पर परीक्षा केंद्रित हो । साथ ही सिलेबस में संशोधन के बाद छात्रों को पाँच से छह माह का समय दिया जाय।
https://www.facebook.com/share/v/yPsHcDQNJzuiZZE5/