देहरादून में हुआ बग्वाल महोत्सव का आयोजन
देहरादून। नव जागृति नागेंद्र सकलानी विकास समिति बंजारावाला ने गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी बग्वाल महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें ढोल दमाऊ और मसकबीन के साथ वहां पर उपस्थित लोग खूब नाचे और सबने भैला का आनंद लिया।
लगभग 30/40 साल पहले तक उत्तराखंड के हर गांव में भैला खेल जाता था, लेकिन पलायन एवं अन्य कारणों से गांवों से भैला समाप्त हो गया।
लोगों के पीछे पीछे भैला सहित अन्य परम्पराएं देवी देवता और संस्कृति ने भी देहरादून आदि शहरों में पलायन कर दिया है।
इस अवसर समिति के संरक्षक जबर सिंह नेगी, अध्यक्ष उमा दत्त गोस्वामी, उपाध्यक्ष दिनेश डबराल, सचिव शशिभूषण मैठाणी, सह सचिव जयवीर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष दिनेश बिजल्वाण, सह कोषाध्यक्ष भारत भूषण रावत, जगदंबा प्रसाद नौटियाल, बलवीर सिंह बिष्ट, अमित चौधरी, गजेंद्र सिंह भंडारी, राधेश्याम बहुगुणा, ज्योतिराम डंगवाल, संदीप गुप्ता, कुंदन सिंह नेगी, आनंद रमोला, ऋषि राम बहुगुणा, बालकृष्ण पाल सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
समिति के अध्यक्ष उमादत्त गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को बग्वाल महोत्सव में सम्मिलित होने ने लिए धन्यवाद दिया। लोगों ने इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करने के लिए समिति के कार्यों की सराहना की।