रा.इ.कॉ. किनसुर में आज दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का समापन हुआ
द्वारीखाल। दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का समापन आज रा०इ०कॉ० किनसुर में मुख्य अतिथि राहुल लखेड़ा फर्मासिस्ट रा०चि० किनसुर, कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० किनसुर गोपाल सिंह, एस एम सी सदस्य श्रीमती सन्ध्या देवी की उपस्थिति में हुआ।
29/10/024 प्रथम दिवस पर खेल महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीप चन्द शाह प्रधान ग्राम पंचायत किनसुर, बृजमोहन सिंह भूतपूर्व प्रधान हथनूड, दिनेश सिंह ग्रेन डीलर पोगठा, राहुल लखेड़ा फार्मासिस्ट रा० चि० किनसुर , श्रीमती अनीता देवी भूतपूर्व एस एम सी अध्यक्षा रा०इ०कॉ०किनसुर, कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य गोपाल सिंह रा०इ०कॉ० किनसुर के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके के किया गया।
खेल महाकुम्भ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों के लिए सरकार अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चेक रही है, जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है।
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० किनसुर ने प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन एवम् देश भक्ति की भावना जागृत होती है। दो दिवसीय खेल महाकुम्भ में उक्त दो दिवसों में u-14 एवम् u-17 बालक/बालिका वर्ग में विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन हुआ जिसमें निम्न छात्र/छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया।
U-14 एथेलेटिक्स 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मानव रावत प्रथम, अनुज रावत द्वितीय एवम् सावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
U-14 एथेलेटिक्स 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कनिका अनीषा निधि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U -14 एथेलेटिक्स 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सावन, साहिल, प्रिन्स ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U – 14 एथेलेटिक्स 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनीषा निधि करीना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U-17 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सागर, मयंक, साहिल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U -17 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संजना, संगीता अपेक्षा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U-17 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रियांशु ,सुमित, सूजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U- 17 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संगीता, दिया, कुमकुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
U- 14 कबड्डी में रा०इ०का० कैंडुल ठाँगर विजेता एवम् रा०इ०का० किनसुर उपविजेता रहा, U- 17 कबड्डी में रा०इ०का० किनसुर विजेता एवम् रा०इ०का० कैंडुल ठान्गर उपविजेता रहा, U-17 खो-खो में रा० इ० का० किनसुर विजेता एवम् रा० इ०का० कैंडुल ठान्गर उपविजेता रहा, U-14 गोला फेंक बालक वर्ग में सावन,अनिकेत, शौर्य ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, U-17 गोला फेंक बालक वर्ग में अम्बर, सुजल, आयुष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, U-14 बालक वर्ग खो-खो में रा० इ० का०किनसुर विजेता एवम् रा०इ०का० कैंडुल ठान्गर उपविजेता रहा, U-17 बालक वर्ग चक्का फेंक में अम्बर, आयुष, सूजल क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया U-17 बालिका वर्ग चक्का फेंक में रश्मि,मानवी, मानसी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, U-14 ऊँची कूद बालक वर्ग में मानव, हिमांशु, अक्षित क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे ,U-14 ऊँची कूद बालिका वर्ग में वंशिका,पायल, प्रिया क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे, U-14 लम्बी कूद बालक वर्ग में मानव, अक्षित, साहिल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, U-17 लम्बी कूद बालक वर्ग में दिव्यांशु ,मयंक, सागर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया, U-17 लम्बी कूद बालिका वर्ग में संजना, शालू ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में रुपेश कुकरेती प्रवक्ता अर्थशास्त्र, महेंद्र सिंह राणा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, मनोज नेगी शा० शिक्षक, मलखान सिंह स०अ० गणित, जसवीर राणा शा०शिक्षक, अभिषेक यादव प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कु० पूजा भारती प्रवक्ता रा० वि०,श्रीमती सन्ध्या सैनी स०अ०अंग्रेजी, नरेंद्र रावत, कुलदीप गुसाईं, धीरेन्द्र धूलिया, हरेन्द्र सिंह, विनोद रावत, सुधांशु विश्वजीत, विनोद राणा, आदि अध्यापक/अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।