उत्तराखंडदेहरादून

जय जय श्रीराम के नारों से गूंजा बंजारावाला

नवजागृति नागेंद्र सकलानी विकास समिति, बंजारावाला ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया

देहरादून। नव जागृति नागेंद्र सकलानी विकास समिति, बंजारावाला, देहरादून के द्वारा नवरात्रों के शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पण्डित सुरेश चंद्र बलूनी, आयुष बलूनी एवं शुभम बिष्ट के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भक्तों की तल्लीनता के बीच रिमझिम बारिश की होने के कारण लगभग दस मिनट तक व्यवधान के बाद पुन: पाठ शुरू हुआ। सुंदरकांड पाठ के बाद भजनों पर भक्तगण खूब नाचे।

सुंदरकांड पाठ में समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों सहित नागेंद्र सकलानी मार्ग के सभी निवासियों ने तन मन धन से सहयोग किया।

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक  जबर सिंह नेगी, उमा दत्त गोस्वामी अध्यक्ष, दिनेश डबराल जी उपाध्यक्ष, शशि भूषण मैठाणी सचिव, जयवीर सिंह नेगी सह सचिव,  दिनेश बिजल्वाण कोषाध्यक्ष, भारत भूषण रावत सह कोषाध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद नौटियाल, बलवीर सिंह बिष्ट, अमित चौधरी, गजेंद्र सिंह भंडारी, राधेश्याम बहुगुणा,  ज्योतिराम डंगवाल, संदीप गुप्ता, कुंदन सिंह नेगी, आनंद रमोला, ऋषि राम बहुगुणा,  बालकृष्ण पाल आदि भक्तगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *