वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमोहन बड़थ्वाल की मृत्यु पर यूकेडी ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि व्यक्त की
कोटद्वार। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमोहन बड़थ्वाल का 69 वर्ष की आयु में गुरुवार को हृदयगति रुकने से देहांत हो गया। आज शुक्रवार को मुक्तिधाम शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके पुत्र अमृतांशु बड़थ्वाल ने मुखाग्नि दी।
दूसरी ओर एडवोकेट चंद्रमोहन बड़थ्वाल की मृत्यु पर उत्तराखंड क्रांति दल ने शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया और स्वर्गीय चंद्रमोहन बड़थ्वाल को श्रद्धांजलि व्यक्ति की।
यूकेडी वरिष्ठ नेता डॉक्टर कपरवाण ने कहा कि स्वर्गीय चंद्र मोहन बड़थ्वाल सुयोग्य और कुशल अधिवक्ता थे। उन्होंने कई सामाजिक राजनीतिक आंदोलनों में भाग लिया। उन्होंने गरीबों की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया वे हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहे।
डॉक्टर कपरवान ने कहा कि, उत्तराखंड क्रांति दल उनके योगदान के लिए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वालों में जगदीपक सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत ,सत्यप्रकाश भारद्वाज,हरिश्चंद्र द्विवेदी, प्रवेश चन्द्र नवानी, पुष्कर सिंह रावत, सत्यपाल नेगी, रमेश कोठारी राजेंद्र पंत ,विनोद चौधरी, हयात सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह रावत,सर्वेंद्र काला ,भारत मोहन काला, सतपाल नेगी आदि मौजूद रहे।