श्रीरामकृष्ण लीला समिति द्वारा आयोजित लीला में दर्शकों की भीड़
देहरादून। श्रीरामकृष्ण लीला समिति के द्वारा रामलीला के तृतीय दिवस का आयोजन धूम धाम से किया गया। आपको बताते चलें कि सन् 1952 से टिहरी के जलमग्न होने से पहले सन् 2002 तक श्रीरामकृष्ण लीला समिति के द्वारा पुरानी टिहरी में रामलीला का आयोजन होता था। टिहरी के जलमग्न होने के बाद लोग अलग अलग जगह विस्थापित हो गए, 21 साल बाद समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर के प्रयास से रामलीला का आयोजन टिहरी नगर देहरादून में किया जा रहा है।
तीसरे दिन की रामलीला में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 1952 से टिहरी में शुरू हुई रामलीला के इतिहास पर विस्तार से विचार व्यक्त किए एवं 21 साल साल बाद पुन: रामलीला का आयोजन करने के लिए समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर सहित सभी आयोजको को बधाई दी।
कल रात को श्रीसीताराम जी के विवाह एवं रावण वाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद जैसे दमदार दृश्यों को देखने के लिए 8 बजे से ही दर्शक भारी संख्या में रामलीला पांडाल में पहुंच गए, 9 बजे तक पूरा पांडाल दर्शकों से खचाखच भर गया। बड़ी संख्या में लोग पांडाल के बाहर लगे टीवी स्क्रीन पर रामलीला का आनंद लेते हुए नजर आए।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिनव थापर ने सभी दर्शकों, अतिथियों एवं सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।