इस घड़े का मुंह खुलते ही सर्वनाश हो जाएगा। नवरात्र में रामलीला का भव्य आयोजन
देहरादून। नवरात्र के पावन पर्व पर देहरादून में कई जगह रामलीलाओं का भव्य मंचन हो रहा है। इसी क्रम में पर्वतीय रामलीला कमेटी द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण शिव नगर देहरादून में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
कल रात को रावण ने वरदान पाकर नारद के कहने पर कैलाश पर्वत उठाया, उसके बाद अपने सैनिकों से कहा कि ऋषि मुनियों को यज्ञ मत करने दो। यदि उन्हें यज्ञ करना है तो मुझे कर (टैक्स) दो, ऋषि मुनियों ने कर के रूप एक घड़े में अपना रक्त दिया और सैनिकों से कहा रावण से कहना कि इस इस घड़े का मुंह खुलते तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा।
कल की रामलीला श्रवण लीला से लेकर अहिल्या उद्धार तक चली, लोगों में काफी उत्साह है, रामलीला देखने के लिए रामभक्तों की काफी भीड़ हो रही है।
दूसरी तरफ टिहरी में 1952 से हो रही रामलीला पिछले वर्ष से टिहरी नगर यूनिवर्सिटी रोड निकट बंगाली कोठी में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/PS7Xrk9ebwshy7kv/?mibextid=qi2Omg