संस्कृत भारती द्वारा श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय में दस दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ
देहरादून। संस्कृत भाषा के व्यावहारिक उन्नयन हेतु संचालित सरल संस्कृत सम्भाषण शिविर के शुभारंभ सत्र में कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्तराखंड विद्वत्सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने संस्कृत के व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए बटुक ब्रह्मचारियों को संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेदाचार्य राजेश भारद्वाज ने वेदोऽखिलो धर्ममूलम् को उद्धृत करते हुए वेदवाणी संस्कृत महत्व को प्रतिपादित किया। व्याकरणाचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल ने संस्कृत व्याकरण पर प्रकाश डाला। संस्कृत भारती देहरादून महानगर संपर्क प्रमुख धीरज मैठाणी ने मंच संचालन किया। इस मौके पर वैदिक ब्राह्मण सभा के महासचिव श्री गौरव बख्सी , आचार्यश्री दीपक बहुगुणा, आचार्य अमन तिवाड़ी, संस्कृतभारती के कार्यकर्ता राधा कृष्ण मैठाणी सहित विद्यालय के शिक्षक , कर्मचारी एवं छात्र समुपस्थित रहे ।