उत्तराखंडऋषिकेश

प्रसिद्ध लोक कलाकार ओम बधानी द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित

ऋषिकेश। ढालवाला मुनिकीरेती आवाज साहित्यिक संस्था एवं गढभूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजभाषा हिंदी दिवस के उपलक्ष में स्व0 द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न 2024 सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस वर्ष का स्व0 द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न 2024 का सम्मान स्व0 द्वारिका प्रसाद मलासी की धर्मपत्नी श्रीमती अयोध्या देवी मलासी द्वारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोककलाकार ओम बधानी को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सुबोध उनियाल वन एवं कैबनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि रोशन रतूड़ी निवर्तमान अध्यक्ष नगरपालिका ढालवाला, चन्द्रवीर पोखरियाल, विशाल मणि पैन्यूली, गजेंद्र कण्डियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में नरेंद्र रयाल, जनार्दन उनियाल, भगत राम बिजल्वाण, आलम मुसाफिर, रश्मि पैन्यूली, प्रियंका भट्ट, दीपाभट्ट आदि कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गयी।

कवि सतेंद्र चौहान द्वारा गढ़वाली रचना ‘आ जाओ मेरा ऋषिकेश मा’ को श्रोताओं द्वारा पसन्द किया गया कार्यक्रम में धनीराम बिन्जोला, डॉ0 सुनीलदत्त थपलियाल, रामकृष्ण पोखरियाल, प्रबोध उनियाल, सुरेंद्र भण्डारी, भारत भूषण कुकरेती, संजय बडोला, घनश्याम नौटियाल, विनोद कुकरेती, रमाबल्लभ भट्ट, योगेश उनियाल, महिपाल बिष्ट, भगवान सिंह रावत, सतेंद्र चौहान, नरेंद्र रयाल, जनार्दन कैरवाण, जयकृत रावत, बीना जोशी, रीना उनियाल, दर्शनी भण्डारी, अनिता कोटियाल, शारदे कुड़ियाल, सुशीला कुड़ियाल, निर्मला उनियाल, विशेश्वरी उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *