देश में महिलाओं पर और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ऋषिकेश में आक्रोश रैली
ऋषिकेश। देश में महिलाओं की सुरक्षा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में “देवभूमि मां गंगा स्वयं सेवी संस्था” की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल और राम तपस्थली के महामंडलेश्वर दयाराम दास जी के नेतृत्व में संस्था की सभी महिलाओं व साधु संतों ने ढालवाला में योगेश उनियाल जी के घर पर एकत्रित होने के बाद ढालवाला से गौरा देवी चौक तक आक्रोश रैली निकालकर नाराजगी जताई ।
रैली के माध्यम से मातृशक्तियों व साधु संतों ने एक साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया और सरकार तक यह संदेश पहुंचने का प्रयास किया कि सरकार को हर बहू बेटी की सुरक्षा हर कीमत में निश्चित करनी चाहिए। उनके ऊपर कोई अत्याचार जुल्म नही सहा जायेगा, मातृ शक्ति परजुल्म का विरोध किया जाएगा।
रैली में मां सुरकंडा देवडोली उपासक अजय बिज़लवान, रवि शास्त्री , आलोक गिरी महाराज, कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल, घनश्याम जी, सुमन गुवाड़ी, सत्य ध्यानी, अनिता डबराल, ममता नेगी, नीलम बिजलवान, ज्योति उनियाल, आदि मौजूद रहे l